Type Here to Get Search Results !

पं. रविशंकर बीए, , बीकॉम व बीएससी एनुअल एग्जाम के लिए 5 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

Raipur - बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं के लिए एनुअल एग्जाम मार्च में शुरू होंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य शुल्क के साथ 5 जनवरी तक फार्म भरे जाएंगे। इसके बाद आवेदन के लिए विलंब शुल्क देना होगा। इसके तहत फार्म 13 जनवरी तक भरे जाएंगे।

पं. रविशंकर बीए, , बीकॉम व बीएससी एनुअल एग्जाम के लिए 5 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन




पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में पिछली बार डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी थे। इस बार भी आवेदन डेढ़ लाख से अधिक आने की संभावना है। ग्रेजुएशन के अलावा पीजी कक्षाओं के भी फार्म भरे



जा रहे हैं। प्राइवेट छात्र के तौर पर एमए इतिहास, एमए हिंदी या अन्य की परीक्षा देने के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं। रविवि की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है, बीए, बीए क्लासिक्स, बीकॉम के नियमित व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1100 रुपए, प्राइवेट (अमहाविद्यालयीन) 1610 और पूरक की फीस 820 रुपए है। बीएससी, बीएससी होमसाइंस नियमित और भूतपूर्व 1130, प्राइवेट 1610 और पूरक 1075 रुपए। बीसीए नियमित व भूतपूर्व 1810 और पूरक 1075 रुपए। एमए, एमकॉम, एमएससी गणित की परीक्षा फीस प्राइवेट व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1610 रुपए है। सभी स र्टिफिकेट कोर्स की फीस 1190 रुपए है।





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.